acting tips
श्री गौतम चटर्जी द्वारा नाट्य शास्त्र में निहित अभिनय सूत्रों की उत्तर आधुनिक व्याख्या ------
६. अभिनेता के उच्चार में ही चारो वेदों का सार समाहित है !
७. शब्द उच्चार का परिणाम ख़ामोशी हो !
८. दुसरे चरित्रों का प्रदर्शन अपने मद्ध्यम से करना !
९. चरित्रों को दर्शको की ओर से निर्माण कर प्रदर्शन की चेष्टा करना !
१०.आंगिक शक्ति सर्वोपरि , स्मृति शक्ति द्वितीयक !
यहा तो १० सूत्रों का ही उल्लेख किया जा सका और जानने के लिए श्री गौतम चटर्जी की आने वाली किताब 'अभिनय शास्त्र पढ़ सकते है ....
Comments
Post a Comment