कृतियों पर आधारित हिंदी फिल्में
**************************
उनकी कृतियों पर आधारित हिंदी फिल्में
मकबूल (2004)
---------
अंडरवर्ल्ड डॉन के एक वफादार गुर्गे, मकबूल को अपने बॉस की प्रेमिका, निम्मी से प्यार हो जाता है। निम्मी, मक़बूल को, डॉन को मारकर अगला डॉन बनने के लिए उकसाती है।
रिलीज़ दिनांक: 30 जनवरी 2004 (भारत)
निर्देशक: विशाल भारद्वाज
मुख्य कलाकार: पंकज कपूर, तब्बू व इरफ़ान खान
पुरस्कार: राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, ज़्यादा
संगीतकार से फिल्मकार बने विशाल भारद्वाज के अनुसार उनकी फिल्म मकबूल मानवीय रिश्तों की कहानी है और अंडरवर्ल्ड केवल कथानक की पृष्ठिभूमि के रूप में है। श्री भारद्वाज ने इनकार किया कि उन्होंने 'गॉडफादर' या अन्य किसी फिल्म की नकल करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड ने हमेशा उन्हें अचंभित किया है और वह एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें अंडरवर्ल्ड की पृष्ठिभूमि हो लेकिन नाटकीय हो इसीलिए उन्होंने मैकबेथ नाटक का कथानक उठाया।
श्री भारद्वाज ने कहा कि मूल कहानी वही है लेकिन इसमें थोड़ा सा बदलाव किया है। शेक्सपियर की कहानी में मैकबेथ राजा की हत्या राज्य पाने की लालसा में करता है और मेरी फिल्म में मकबूल अपने गिरोह के आका की हत्या सिर्फ गिरोह को कब्जे में लेने के लिए नहीं बल्कि उसकी दौलत को भी हासिल करने के लिए करता है।
उनसे जब पूछा गया कि क्या मैकबेथ आज भी प्रासंगिक है तो उन्होंने कहा क्यों नहीं, मैकबेथ एक कालजयी रचना है।
ओमकारा (2006)
-----------------------
ओमकारा के चुनाव जीतने पर, लंगड़ा उसका उत्तराधिकारी बनने के सपने देखता है। लेकिन जब ओमकारा, केसु को अपना उत्तराधिकारी बनाता है, तब लंगड़ा को यह विश्वासघात लगता है और वह बदला लेने की योजना बनाता है।
रिलीज़ दिनांक: 28 जुलाई 2006 (भारत)
निर्देशक: विशाल भारद्वाज
मुख्य कलाकार: अजय देवगन, करीना कपूर व सैफ अली खान
पुरस्कार: फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ खलनायक - तमिल, ज़्यादा
विशाल को शेक्सपियर के मशहूर नाटकों को देसी अंदाज में फिल्मों में परोसने के लिए जाना जाता है। विशाल का क्राफ्ट जितना डिफरेंट होता है, उनकी फिल्मों के किरदार भी उतने ही डिफरेंट होते हैं। ऐसी ही उनकी एक फिल्म थी 'ओमकारा'। शेक्सपियर के नाटक 'ओथेलो' पर फिल्म है 'ओमकारा'।
विकिपीडिया के अनुसार - ओमकारा (उर्दू: امکارا) वर्ष 2006 की अपराध-ड्रामा पर आधारित हिंदी भाषा की भारतीय फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशन एवं सह-लेखन किया है। फिल्म शेक्सपियर की कृति 'ओथेलो' का आधुनिक सिनेरूपांतरण है। मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबराॅय एवं करीना कपूर के साथ सह-भूमिकाओं में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु सम्मिलित हैं। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने संगीत निर्देशन के साथ फिल्म की पार्श्वसंगीत भी तैयार किया है, और गीत दिए है गुलजार ने। फिल्म की शुटआउट राज्य उत्तरप्रदेश के पश्चिमी प्रांत, मेरठ में की गई है। फिल्म को मारशे-ड्यु फिल्म सेक्शन के सहयोग से कांस फिल्म उत्सव में ट्रेलर प्रदर्शन के साथ फिल्म ओमकारा के निर्माण पर किताब का विमोचन भी हुआ। कायरो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में पर्दापर्ण के साथ ही भारद्वाज को बतौर सिनेमा निर्देशक का उत्कृष्ट कलात्मक सेवादान से शोभित किया गया। कारा फिल्म उत्सव में फिल्म को तीन पुरस्कार मिले फिर एशियन फेस्टिवल के प्रथम फिल्म के साथ तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एवं सात फिल्मफेयर पुरस्कार से भी विजयी हुई।
हैदर (2014)
-----------------
एक युवक, हैदर जम्मू-कश्मीर लौटता है, जब राज्य हिंसक विद्रोह से ग्रस्त होता है। वह अपने पिता के लापता होने की वजह जानना चाहता है, लेकिन राज्य की राजनीति उससे भी प्रबल है।
रिलीज़ दिनांक: 2 अक्तूबर 2014 (भारत)
निर्देशक: विशाल भारद्वाज
मुख्य कलाकार: तब्बू, शाहिद कपूर व श्रद्धा कपूर
पुरस्कार: स्टार स्क्रीन पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, ज़्यादा
हैदर एक 2014 में बनी भारतीय क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है और बशरत पीर द्वारा सह-लिखित है।
यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की हैमलेट पर आधारित है, जिसमें 1995 के उग्रवाद प्रभावित कश्मीर संघर्षों और नागरिकों के लापता होने के बारे में दिखाया गया है। हैदर, एक युवा छात्र और एक कवि है जो अपने पिता के लापता होने के बारे में जवाब मांगने के लिए संघर्ष करते हुए कश्मीर लौटता है और राज्य की राजनीति में फंस जाता है।
हैदर मक़बूल (2004) और ओमकारा (2006) के बाद भारद्वाज की यह तीसरी फिल्म है जो विलियम शेक्सपियर की नाटकों पर आधारित है। इस तरह से विश्व के महान कवि को भारतीय सिनेमा ने श्री विशाल भारद्वाज के माध्यम से अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की है।
Comments
Post a Comment