अरे तरी ; सपाक से सरक जाएगी !
मामले को जरा सुलझा कर कहता हूँ . कुछ ही दिनों पहले शहर की नई नवेली मौल में फुर्सत के चंद पल गुजार रहा था ( झुलसती गर्मी से फोफ्ले पड़े तन में मुफ्त की ए.सी. के ठंडक का लेप चढ़ा रहा था .) पर ये क्या एक नज़ारे की तपिस ने अपनी नजरे सकने को मजबूर कर दिया . जाहिर है नजारा रंगीन था . सीढियों पर दो आधुनिकता की प्रतिरूप बालाएं ( आधुनिकता की झलक उनके कपड़ो से मिल रही थी ) बैठी आपस में बाते कर रही थी . मेरी दिलचस्पी उनके लिबास पर थी . उनमे से जो उकडू होकर बैठी थी जिसकी छोटी सी कमीज असमान छूने को व्याकुल तो दुसरे की ट्राउजर, जमीं में धसने को आतुर . कमल है इतनी निचे, सरक गई तो .... आंखे उस पल की कल्पना से सिहर उठा और तन पापड़ के जैसा हल्का हो लहराने लगा . अपनी हालत को तब समझा जब बगल से एक आंटी मुझे धकियाते हुए उन तक पहुची, उनसे मुखातिब हो बोली,"जरा सम्हाल कर बैठो" वो दोनों फटी हुई नजरो से "क्यों" आंटी से रहा नहीं गया, उनके कानो में ओठ सटाकर कुछ हिदायत दी . आंटी की बात सुन दोनों खिलखि...